Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आसमान से रहमत बरसी. पहले तेज हवाओं ने आंधी का रूप लिया. इसके बाद मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. दिल्ली में मौसम की इस करवट ने गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. इसके साथ ही आसमान में इंद्रधनुष का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया. जिसे लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया. दिल्ली के अलावा NCR के कई इलाकों में भी बारिश की तस्वीरें सामने आईं. बता दें कि अचानक बदले मौसम से लोगों के चेहरे खिल उठे.
जानें कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार यानी आज के लिए दिल्ली-NCR में तेज हवा चलने की संभावना जताई थी. इसके अलावा विभाग का अनुमान है कि कल यहां यानी 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मुख्य तौर पर मौसम साफ रहेगा. जबकि इसके बाद 29 अप्रैल तक दिन में तेज हवा चल सकती है.
पूर्वी यूपी में कल के लिए लू को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से पूरे प्रदेश में तापमान में कम से कम दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं. बुधवार को कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर और आसपास.
नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम ?
IMD के मुताबिक, दिल्ली से सटे नोएडा में आज झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई. इसके अलावा इस पूरे सप्ताह नोएडा का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
IMD के मुताबिक, गाजियाबाद में इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
आईएमडी के अनुसार, गुड़गांव में 26 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं इस पूरे हफ्ते गुड़गांव का अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: उत्तराखंड के हल्द्वानी में आग का तांडव, मची भगदड़