Mumbai में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. अंधेरी सब-वे, सायन और सिंधुदुर्ग में सड़कों पर पानी जम गया है. मुंबई में पिछले 12 घंटों में शहर में 95.81 mm जबकि पूर्वी उपनगर में 115.09 mm और पश्चिमी उपनगर में 116.73 mm बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने मुंबई में अगले कुछ दिनों तक आसमान से आफत बरसने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में शुक्रवार तक भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.