अरुणाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद कई जिलों में सड़क संपर्क टूट गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण पश्चिम सियांग जिले के आलो से शि-योमी जिले में मेचुखा तक की एक प्रमुख सड़क रोइंग और पेने गांव के बीच क्षतिग्रस्त हो गई.
शि-योमी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जुमी एते ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. उन्होंने कहा कि आलो-मेचुखा मार्ग, शि-योमी जिले में तैनात सैन्यकर्मियों के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सड़क से मलबा हटाने के लिए श्रमिकों को काम पर लगाया है और मशीनों की मदद ली जा रही.