महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश और बाढ़ (Rain and Flood) से हालात बदतर हैं. बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बारिश और बाढ़ से करीब 181 जानवरों की जान भी जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही महाराष्ट्र के नासिक, ननदरबार और बुलढ़ाना (Nashik, Nandarbar and Buldhana) जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई के लापता होने की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र को फिलहाल बारिश से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है.
इसे भी पढ़ें : LuLu Mall Controversy : 'लुलु' क्यों पड़ा इस मॉल का नाम और इसका अर्थ क्या है ?
महाराष्ट्र में हाल बेहाल
रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मौतें बाढ़, भूस्खलन (Landslide), पेड़ और दीवार गिरने के साथ-साथ बिजली गिरने से हुई है. आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बाढ़ के चलते करीब 250 गांव प्रभावित हुए हैं. अब तक 3850 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. वहीं बिगड़े हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की कुल 14 और एसडीआरएफ (SDRF) की 6 टीमें तैनात की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक चंद्रापुर और गढ़चिरौली (Chandrapur and Gadchiroli) जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 20.5 मिमि बारिश हुई है. गढ़चिरौली से अब तक करीब 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. बारिश के चलते मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai-Goa Highway) पर परशुराम घाट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. पालघर जिले की बड़ी नदियां वैतरणा और तनसा (Vaitarna and Tansa) खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गुरुवार को करीब 35,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से वैतरणा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं भारी बारिश की वजह से तनसा झील (Tansa Lake) भी ओवरफ्लो करने लगी है. मौसम विभाग ने पालघर (Palghar) जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : Yati Narasimhanand के विवादित बोल- महात्मा गांधी को हजारों हिंदुओं का कातिल बताया
गुजरात में हालात बदतर
महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (Gujrat) भी इस वक्त मूसलाधार बारिश और बाढ़ की चपेट में है. दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र (South Gujrat and Saurashtra) में बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के 6 तालुकाओं में करीब 200 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में इस क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तेलंगाना (Telangana) में हाई अलर्ट (High Alert) के बीच कदम बांध उफान पर है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश (Uttarakhand and Himachal Pradesh) से भी बारिश के कहर की तस्वीरें सामने आ रही है. कई जगहों पर आवागमन बाधित हो गया है. प्रशासन की ओर से अलर्ट रहने की एडवाइजरी जारी की गई है.