गुजरात और महाराष्ट्र के कई जिलों में जारी आफत की बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में भारी बारिश की वजह से अबतक 69 लोगों की मौत हो गयी है. खासकर दक्षिण और मध्य गुजरात में बाढ़ जैसे हालात हैं जहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां मॉनसून सीजन में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं की वजह से 83 लोगों की मौत हो गयी है. मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.यहां समुद्र में हाई टाइड आने की संभावना है जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
आंध्रप्रदेश में गोदावरी नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं कर्नाटक में अब तक बारिश के दौरान घटी घटनाओं की वजह से 4 लोगों की मौत हो गयी है. राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश हो रही है. ओडिशा में भी हालात बिगड़ रहे हैं. भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर हर संभव मदद मुहैया करवाने का भरोसा दिया है.
इन्हें भी पढ़े:
UPPSC PCS Result: यूपी पीसीएसएस 2021 मेंस परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे चैक करें रिजल्ट
Haldwani Viral Video: बीच सड़क लड़िकयों में दे दना दन, लाठी-डंडों से मारपीट