महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में एक पुलिया में SUV वाहन (SUV Vehicle sank ) बह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में तीन अन्य लोग लापता (Missing) बताए जा रहे हैं जबकि दो ने तैरकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग मध्य प्रदेश के बैतूल के रहने वाले थे. अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी में आठ लोग सवार थे और वो ऐसे पुल को पार कर रही थी जिसके दोनों ही ओर रेलिंग नहीं थी. पुल के ऊपर तेज बहाव से बह रहा पानी गाड़ी को बहा ले गया.
ये भी देखें । Viral video: 'पहाड़ पर सैलाब', कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो कर देगा हैरान
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय रोशनी चौकीदार, 10 वर्षीय दर्शन चौकीदार और SUV ड्राइवर 38 वर्षीय लीलाधर हिवारे के तौर पर हुई. केलवाड़ पुलिस ने बताया कि पुलिस और दमकल कर्मियों का दल लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है और जल-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें