हिमाचल प्रदेश में बादल आफत बनकर बरस रहे हैं. कुल्लू (Kullu-Manali) जिले के फेमस टूरिस्ट स्पॉट मनाली (Tourist Spot Manali) में बारिश ने मुश्किल पैदा करदी हैं. भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति है. बारिश का पानी लोगों के घर में घुस गया है. वोल्वो बस स्टैंड पर भी पानी का कब्जा है. बसों के अंदर भी पूरी तरह से पानी-पानी ही नजर आ रहा है, हाईवे के ऊपर से नाला बहने लगा है. जिससे आवाजाही प्रभावित हो गई है.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
बुधवार सुबह से जारी भारी बारिश ने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं. हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) की बसों में भी पानी भर गया, साथ ही चंडीगढ़-मनाली हाईवे (Chandigarh-Manali Highway) पर मलबा आने से सैलानी और स्थानीय निवासियों को बहुत मुश्किल हो रही है. मनाली प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें.
Delhi Metro में हाई वोल्टेज ड्रामा,लड़की ने लड़के को मारी थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल