राजस्थान में मानसूनी गतिविधियों के तेज होने के चलते कई इलाकों में इस हफ्ते भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बीते सोमवार को भी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी गई जिससे लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा.
ये नजारा राजस्थान के सीकर का है जहां भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर जलभराव देखा गया और रेलवे ट्रैक स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया. मौसम विभाग ने जिन जिलों में आकाशीय बिजली और तेज बारिश की भी चेतावनी जारी की है उसमें जयपुर, अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनू, अजमेर, नागौर और हनुमानगढ़ शामिल हैं.