Delhi-NCR Rainfall: जोरदार बारिश ने लगाया गर्मी के टॉर्चर पर ब्रेक, वीकेंड से पहले 'डबल खुशी'

Updated : Jun 17, 2022 09:28
|
PTI

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश ( Heavy Rainfall in Delhi-NCR ) के बाद मौसम का रुख तेजी से बदल गया है. आम लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं वीकेंड से पहले इस बारिश ने मजा दोगुना भी कर दिया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

ये भी देखें- Assam Flood : जलजमाव से बेहाल हुआ गुवाहटी, सड़क पर नाव की तरह तैरती दिखी कार

आईएमडी ने शनिवार से 4 दिनों के लिए भी ‘येलो अलर्ट’ ( Yellow Alert ) जारी किया है. रविवार तक टेंपरेचर के 36 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. विभाग के मुताबिक, 22 जून के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पछुआ हवाएं चलेंगी हालांकि, तापमान तेजी से बढ़ने का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मॉनसून के दिल्ली में 27 जून या इससे एक या दो दिन पहले पहुंचने की उम्मीद है.

इस बीच दिल्ली का एक्यूआई 130 रिकॉर्ड किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

राजस्थान में भी गिरा टेंपरेचर

राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर टेंपरेचर मामूली तौर पर गिरा. भरतपुर के वैर में दो मिलीमीटर, अलवर, भीलवाड़ा और जयपुर में एक-एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक अलवर में 4.8 मिलीमीटर, कोटा में 0.6 मिलीलीटर, धौलपुर में 0.5 मिलीमीटर, करौली में 9.5 मिलीमीटर, बूंदी और अंता में 0.5-0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

ये भी देखें- Brazil भारी बारिश से बदहाल, 91 लोगों की हुई मौत, 24 से ज्यादा लापता

श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि चूरू में अधिकतम पारा 43.7 डिग्री, पिलानी में 42.9 डिग्री, हनुमानगढ़ के संगरिया में 42.7 डिग्री, बीकानेर में 41.2 डिग्री, कोटा-फलोदी में 40.6-40.6 डिग्री, सीकर में 40 डिग्री, बाड़मेर में 39.8 डिग्री, जैसलमेर में 39.2 डिग्री, जोधपुर में 38.9 डिग्री, जयपुर में 38.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 38.7 डिग्री, अजमेर में 38.4 डिग्री और डबोक (उदयपुर) में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

झारखंड में अगले 48 घंटो में मानसून देगा दस्तक!

झारखंड में 48 घंटे के दौरान मानसून के दस्तक देने की संभावना है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून के आगमन से पहले राज्य के कई हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है. वहीं, मौसम के बदले मिजाज के बीच अधिकतम तापमान कम हो जाने से आमजन उमस भरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं.

सबसे गर्म चल रहे शहर मेदिनीनगर में शाम साढ़े पांच बजे अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले तीन दिन में यहां के तापमान में लगभग नौ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि रांची का अधिकतम तापमान 33.4 और जमशेदपुर का 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले पांच दिन तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

ये भी देखें- Assam बाढ़ में फंसी लाखों जिंदगी, तस्वीरें बयान कर रही है मंजर

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार को राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, साहेबगंज के अलावा सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश एवं वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

असम में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश, भूस्खलन में दो बच्चों की मौत

असम में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश जारी रही. बुधवार को भूस्खलन के कारण दो और लोगों की मौत हो गयी और बाढ़ की स्थिति बदतर हो गई. ग्वालपारा जिले के आजाद नगर इलाके में भूस्खलन के कारण एक मकान गिरने से दो बच्चों की कुचलकर मौत हो गई, जिससे इस साल असम में बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई.

मृतक बच्चों की पहचान 11 वर्षीय हुसैन अली और आठ वर्षीय अस्मा खातून के रूप में हुई है. गुवाहाटी में, नूनमती इलाके में दिनभर हुए भूस्खलन के कारण तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. खारगुली क्षेत्र के जॉयपुर, बोंडा कॉलोनी, दक्षिण सरानिया, गीतानगर के अमायापुर और 12 माइल समेत कईं इलाकों में मलबे के कारण सड़क पर जाम लग गया.

अधिकारियों ने बताया कि निज़ारापार की ओर जाने वाली सड़क को साफ करने का कार्य किया जा रहा है, जहां भारत रत्न डॉ भूपेन हजारिका का घर है. राजभवन के पास मूसलाधार बारिश से दो बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गये.

अधिकारियों के अनुसार, राज्य के कम से कम 18 जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, कामरूप मेट्रो, कामरूप, नलबाड़ी और बारपेटा से ताजा क्षेत्रों में बाढ़ की सूचना है. 18 जिलों में बाढ़ से करीब 75 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

ये भी देखें- Assam Flood: असम में बाढ़ के बाद तबाही का भयानक मंजर, जिंदगी पटरी से उतरी

ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है, जबकि मानस नदी कुछ स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गुवाहाटी में अनिल नगर, नबीन नगाए, जू रोड, सिक्स माइल, नूनमती, भूतनाथ, मालीगांव जैसे इलाकों में लगातार तीसरे दिन भी जलभराव जारी रहने से गुवाहाटी में जनजीवन ठप हो गया है.

पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से की ओर मॉनसून

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के एक दिन के अंदर पश्चिम बंगाल स्थित गंगा के मैदानी हिस्सों की ओर बढ़ने के आसार हैं, जिससे इस इलाके समेत पूरे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल क्षेत्र में दिन और रात के तापमान और ह्युमिडिटी के स्तर में कमी आएगी. विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में अगले पांच दिन में भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के शुक्रवार तक पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्सों व राज्य के सभी उत्तरी जिलों की ओर बढ़ने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि इसके धीरे-धीरे दक्षिण जिलों की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिसके चलते शुक्रवार और शनिवार को क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है.

ये भी देखें- Assam flood: बाढ़ के पानी से बचने के लिए BJP विधायक ने कर्मचारी को बनाया सवारी, देखें-Video

विभाग ने कहा कि पुरुलिया जिले में बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान 30 मि.मी. बारिश दर्ज की गई जबकि गंगा के अन्य मैदानी इलाकों में मौसम व्यापक रूप से शुष्क रहा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी जिलों में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश होने से दिन और रात का तापमान अपेक्षाकृत कम रहा है.

DelhiimdrainfallWeatherNCR

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?