Weather Update in Rajasthan: राजस्थान में मानसून की लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy monsoon rain) अब तबाही मचाने लगी है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से जोधपुर और कोटा समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात (Flood situation) हैं. नदी नाले उफान पर हैं. झरने तेज गति से बह रहे हैं. सड़कों पर सैलाब है. कहीं चार पहिया तो कहीं दुपहिया वाहन तिनके की तरह बहते नजर आ रहे हैं. रेलवे के कई अंडर पास में पानी भर जाने से वहां वाहन फंस गये हैं. पानी लोगों के घरों में घुसकर तबाही मचा रहा है. जोधपुर में तो भारी बारिश को देखते हुये मंगलवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
बारिश के कहर के लोगों को बचाने के लिये एसडीआरएफ को पानी में उतरना पड़ा है. कई जगह पुराने कच्चे पक्के मकान गिर गये हैं. भारी बारिश के कारण अलग-अलग इलाकों में कई मार्ग जाम हो गये हैं. वहां वाहनों की लंबी लाइनें देखी जा रही है. सबसे ज्यादा हालात जोधपुर और कोटा का खराब है.
Ranveer Singh न्यूड फोटोशूट को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे, पुलिस में शिकायत दर्ज
जोधपुर में सोमवार शाम से हो रही भीषण बारिश का सिलसिला मंगलवार को सुबह तक रुक-रुककर जारी रहा. इस दौरान सोमवार शाम को करीब 2 घंटे और मंगलवार को तड़के लगभग 3 घंटे मूसलाधार बारिश से शहर दरिया में तब्दील हो गया, इसमें कारें बह रही थी, गलियों और सड़कों में भरे पानी ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया. शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
कोटा में भी हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये. कोटा के एमबीएस और मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पानी भर गया. वहीं कोटा के कई गांव टापू बन गये हैं. खातोली और मंडावरा सहित कई गांवों का आसपास से संपर्क कट गया है. कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है. मंडावरा के पास चंबल नदी उफान पर है. नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी भर गया है. कोटा बैराज से पानी की निकासी के बाद चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
Kargil Vijay Diwas: 23 साल पहले दुश्मनों को धूल चटाने वाले शहीदों को देश कर रहा है याद