उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी (Heavy snowfall) का दौर जारी है. चमोली जिले के मलारी गांव (Malari village) के पास कुंटी नाला में भारी हिमस्खलन के कारण सफेद चादर बिछ गई है वहीं (Kedarnath and Badrinath Dham) चारधाम की चोटियों, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, गोरसों, नेलांगघाटी, धनोल्टी आदि क्षेत्र में हिमपात जारी है.
Snowfall in Himachal: बर्फबारी से खिल उठे पर्यटकों के चेहरे, सफेद चादर में लिपटी कुल्लू-मनाली
रविवार देर रात दो बजे बाद बर्फबारी तेज हो गई है. चकराता में भी बर्फबारी हुई है. वहीं नागटिब्बा में मौसम का तीसरा हिमपात हुआ है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.