उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli district) में ताजा बर्फबारी (fresh snowfall) की तस्वीरें आयी हैं. हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) और आसपास की पहाड़ियों में हिमपात हुआ है जिससे इलाके में सफेद चादर बिछी हुई दिख रही है. हिमपात की वजह से हेमकुंड यात्रा भी थम गई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के दौर में ये राहत देनेवाला है क्योंकि माना जाता है कि बारिश की रफ्तार अब कम हो जाएगी और सर्दी का आगमन हो जाएगा.
आपको बता दें कि कल से शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो जाएंगे. बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब में सर्दी पड़ने लगेगी.