Hen laid 8.1 inch egg in Coimbatore : तमिलनाडु के कोयंटबूर में अजब गजब घटना सामने आई है. यहां एक मुर्गी ने 8 इंच का अंडा दिया है. जिसने भी ये खबर सुनी हक्का हक्का रह गया. कई लोगों को तो अंडा देखने के बाद भी इस सच्चाई पर यकीन नहीं हो रहा है.
अमूमन मुर्गी का एक साधारण अंडा 2.5 इंच लंबा होता है और इसका वजन 40 ग्राम होता है लेकिन इस अंडे का वजन 90 ग्राम मापा गया है. मुर्गी के इस करामाती अंडे का किस्सा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पोस्ट ग्रेजुएट छात्रा की पोल्ट्री फॉर्म में हुआ.
छात्रा शमिला लॉकडाउन के बाद से पोल्ट्री फार्मिंग कर रही है. 8.1 इंच के इस अंडे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) के लिए रखा जाएगा.
शमिला बीते 2 साल से इस कारोबार में हैं और उनके पोल्ट्री फार्म में ऐसा पहली बार हुआ है.
इससे पहले महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur in Maharashtra) में एक मुर्गी ने 210 ग्राम वजन का अंडा दिया था. इस अंडे को भारत का सबसे बड़ा अंडा बताया गया था. हालांकि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Limca Book of Records) में 162 ग्राम का अंडा भारत के सबसे वजनी अंडे के तौर पर दर्ज है. इसे पंजाब में एक मुर्गी ने दिया था.
ये भी देखें- Uttarakhand News: लहसून और मूंगफली की शौकीन इस मुर्गी ने 1 दिन में दिए 31 अंडे, बनाया अनोखा रिकॉर्ड