उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में भू-धंसाव मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को PMO की हाई लेवल मीटिंग (High Level Meeting) हुई जिसमें NDRF और SDRF की टीमें भी मौजूद रहीं. इस बैठक में प्रधानमंत्री (Prime Minister) के मुख्य सचिव ने स्थिति की समीक्षा की साथ ही उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने PMO को मौजूदा हालातों से अवगत कराया.
जानकारी दी गई कि समस्या से निपटने के लिए केंद्र की एजेंसियां और एक्सपर्ट्स की ओर से राज्य सरकार को तत्काल सहायता भी प्रदान की जा रही है. इस बाबत PMO की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मामले पर पीएम मोदी (PM Modi) चिंतित हैं और उन्होंने उत्तराखंड के सीएम धामी से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NDRF की एक टीम और SDRF की चार टीमें पहले ही जोशीमठ पहुंच चुकी हैं. सोमवार को भी NDMA सदस्य उत्तराखंड पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे. बताया गया कि 603 मकानों में दरार आई है और 88 प्रभावित परिवारों को सुरक्षित निकाला गया है.