Hijab Controversy: हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में एक नया विवाद शुरू हो गया है. कथित रूप से वहां एक शैक्षिक संस्था में तिरंगे की जगह भगवा झंडा लगाया गया है. इससे जुड़े कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वायरल वीडियो कर्नाटक के शिमोगा का बताया जा रहा है. इसमें एक शख्स झंडे के पोल पर चढ़ा हुआ है. वहीं नीचे कई अन्य लोग खड़े हैं, जिनको छात्र बताया गया है. पोल पर भगवा झंडा लगने के बाद छात्र खुशी से चिल्लाते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Asaduddin Owaisi पर हमले का एक और वीडियो वायरल, दौड़ते हुए फायर कर रहा था आरोपी
इस मामले पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार का बयान भी आया है. उन्होंने ऐसी घटनाओं से प्रभावित शैक्षिक संस्थाओं को एक हफ्ते के लिए बंद करने का सुझाव दिया है. इसके अलावा सरकार ने भी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि जब भी लगे कि माहौल खराब हो रहा है तो वे 2-3 दिन की छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं.
क्या है हिजाब विवाद?
कर्नाटक में कई स्कूल-कॉलेज में हिजाब को लेकर बवाल चल रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.