कॉलेज परिसर और कक्षाओं में हिजाब पहनने की मुस्लिम छात्रों की मांग को लेकर जारी तनाव के बीच कर्नाटक के तीन शहरों में अर्धसैनिक बलों और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस ने उडुपी, चित्रदुर्ग और डोड्डाबल्लापुरा में यह मार्च किया.
कर्नाटक पुलिस ने यह कदम हिंदू युवक पर हमले के बाद उठाया. दरअसल, पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मुस्लिम पुरुषों के एक समूह ने एक हिंदू व्यक्ति की पिटाई कर दिया था. इस पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि हमले में घायल हुए दिलीप मालागिमाने का अस्पताल में इलाज चल रहा है, मामला दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार कर किया गया है.
फ्लैग मार्च निकलने पर पुलिस ने कहा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इससे पहले कल कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया कि वह सोमवार को हिजाब प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें: IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, तीसरे वनडे में दर्ज की धमाकेदार जीत