Hijab Controversy: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद यूपी पहुंच गया है. गाजियाबाद (Ghaziabad) की एक कॉलेज की प्रिंसिपल पर आरोप लगा है कि उन्होंने हिजाब पहनकर आई छात्राओं से बात करने से मना कर दिया.
खबर है कि छात्राएं अपनी कुछ समस्याएं लेकर प्रिंसिपल के पास पहुंची थी. लेकिन सिर्फ हिजाब की वजह से उनसे बात करने से मना कर दिया गया. इसके बाद छात्राएं भड़क गईं और उन्होंने सड़क पर आकर प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें| EID पर छलका शिवपाल का दर्द, बोले- 'स्वाभिमान से समझौता किया लेकिन दर्द ही मिला'
इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के आगे प्रिसिंपल ने तर्क दिया कि छात्राएं ड्रेस में नहीं थीं इसलिए उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया. जबकि छात्राओं का दावा है कि सिर्फ हिजाब लगाने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया. ये पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर में गिन्नी देवी डिग्री कॉलेज का है.