कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab Controversy) के बीच बुधवार को राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि भगवा झंडा भविष्य में राष्ट्रीय ध्वज (national flag) बन सकता है. ईश्वरप्पा ने कहा कि भविष्य में 100 या 200 या 500 वर्षों के बाद भगवा ध्वज राष्ट्रीय ध्वज बन सकता है. उन्होंने कहा कि एक समय लोग हंसते थे जब हम कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा लेकिन आज इसका निर्माण हो रहा है.
ये भी देखें । PM Modi's interview: चुनाव से पहले ED-CBI क्यों हो जाती है एक्टिव? पीएम ने दिया जवाब
बकौल ईश्वरप्पा आज देश में 'हिंदू विचार' और 'हिंदुत्व' पर चर्चा हो रही है. दरअसल, केएस ईश्वरप्पा ने कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के दावों पर पलटवार करते हुए ये बातें कहीं. शिवकुमार ने कहा था कि मंगलवार को हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिवमोगा के गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में तिरंगा की जगह भगवा झंडा फहराया था. शिवकुमार के दावे पर पलटवार करते हुए ईश्वरप्पा ने कहा कि ये सच है कि भगवा झंडा फहराया गया था लेकिन राष्ट्रीय ध्वज को नीचे नहीं किया गया.