Karnataka Hijab Row: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद को BJP नेता जोरशोर से तो उठा रहे हैं, लेकिन उनके ही सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुस्कुराते हुए कहा कि ये सब बेकार बात है. उन्होंने कहा कि राज्य में हिजाब कोई मुद्दा नहीं है. यहां धार्मिक भावनाओं (Religious sentiment) का आदर सम्मान किया जाता है.
नीतीश कुमार ने कहा कि अगर स्कूल में कोई अपने सिर पर कुछ रखता है, तो इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. बिहार में यह कोई मुद्दा नहीं है, हमें ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, ये गैर-जरूरी है. मामला अदालत में विचाराधीन है. CM ने कहा कि बिहार के स्कूलों में बच्चे लगभग एक जैसी ड्रेस पहनते हैं. हम एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का आदर करते हैं. राज्य सरकार के लिए सभी बराबर हैं.
यह भी पढ़ें: UP: Shahjahanpur में फर्जी वोटिंग के आरोप पर बवाल, BJP समर्थकों पर लाठीचार्ज
दरअसल, नीतीश कुमार का यह बयान इसलिए अहम है कि यह विवाद कर्नाटक में शुरू हुआ है, जहां BJP की सरकार है और बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के सहयोगी हैं. BJP के सहयोग से ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं.