कर्नाटक (Karnataka) में जारी हिजाब विवाद (Hijab Row) अब हिंसक हो गया है. यहां रविवार रात नौ बजे बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक कार्यकर्ता हर्षा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शिवमोगा शहर के कई इलाकों में उपद्रव हुए और गाड़ियों में आग लगाने की घटना हुई. जिसके बाद राज्य सरकार ने शिवमोगा के सभी स्कूल और कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद करने के साथ-साथ धारा 144 भी लागू कर दिया है.
चुनाव से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए करें CLICK
दूसरी तरफ कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने इस हत्या के लिए सीधे-सीधे मुस्लिम गुंडों को जिम्मेदार ठहराया है. ईश्वरप्पा ने दावा किया कि ये हत्या मुस्लिम गुंडों (Muslim goons) ने की है हम उन्हें गुंडागर्दी की इजाजत नहीं देंगे. वहीं कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि 4 से 5 युवकों ने मिलकर हर्षा की हत्या की है. अब तक इस घटना के पीछे किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. इन सबके बीच पुलिस भी इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर इसलिए देख रही है क्योंकि युवक ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर इससे संबंधित एक पोस्ट लिखी थी. इस पोस्ट में उसने हिजाब का विरोध किया था और भगवा गमछे का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें| UP Election: CM योगी के '80 बनाम 20' के उलट शाह बोले- यह चुनाव हिंदू, मुस्लिम या यादव का नहीं