karnataka Hijab Row: कार्टनाटक से उठे हिजाब विवाद के बाद देशभर में इस पर बहस छिड़ गई है. इस पूरे विवाद के दरमियान बुधवार को भोपाल (Bhopal) में मुस्लिम छात्रों ने अनोखे ढंग से अपना विरोध जताया. दरअसल, यहां मुस्लिम लड़कियों (Muslim Girls) ने हिजाब और बुर्का पहनकर (Hijab and Burqa) फुटबॉल और क्रिकेट खेलती नजर आईं. ये मैच भोपाल में कांग्रेस विधायक (Congress MLA) आरिफ मसूद (Arif Masood) के इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज में खेला गया. वहीं मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान भी हिजाब के समर्थन में उतर आए हैं.
इस दौरान लड़कियों ने हिजाब को लेकर कहा कि वे कंफर्टेबल हैं. उनका कहना है कि हिजाब हमारी आईडेंटिटी है और हमारा राइट भी. मुस्लिम छात्रों ने इस दौरान पूछा कि लोगों को इससे दिक्कत क्यों होती है. खास बात ये है कि इस मैच के दौरान कर्नाटक में चल रहे पूरे हिजाब विवाद की जानकारी भी शेयर की गई.