कर्नाटक (Karnatka) में एक बार फिर हिजाब को लेकर विवाद (Hijab Row) शुरू हो गया है. शनिवार को 12 छात्राओं ने मैंगलोर यूनिवर्सिटी (Mangalore University) में हिजाब पहनकर एंट्री करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. हालांकि मामला बढ़ने पर कॉलेज की प्रिंसिपल ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी बात पर अड़ी रहीं. क्लास में एंट्री नहीं मिलने के बाद जब ये 12 छात्राएं लाइब्रेरी पहुंची तो वहां भी उन्हें एंट्री करने से रोक दिया गया. जब छात्राओं को प्रवेश देने से इनकार कर दिया गय़ा तो वे अपने घर लौट गईं.
ये भी पढ़ें: देवबंद की बैठक में भावुक हुए मौलाना मदनी, बोले- मुसलमानों का राह चलना मुश्किल
छात्राओं ने कहा नहीं हटाएंगी हिजाब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस बात की जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनसूया राय को हुई तो उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह हिजाब हटाकर क्लास रूम में प्रवेश कर सकती हैं. लेकिन छात्राओं का कहना था कि वह हिजाब नहीं हटाएंगी. उधर, कुलपति डॉ. सुब्रमण्य यदापदिथया ने बताया कि कॉलेज विकास समिति की बैठक में तय हुआ था कि छात्राओ को हिजाब नहीं पहनने दिया जाएगा. हालांकि वह कॉलेज परिसर में हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन जब वह क्लास क्लास रूम या फिर लाइब्रेरी में जाएंगी तो उन्हें हिजाब हटाना होगा.
ये भी पढ़ें: राजकोट में बोले PM MODI- 8 सालों में कुछ ऐसा नहीं किया, जिसे सिर झुकाना पड़े
पहले भी कर्नाटक में हो चुका है हिजाब विवाद
गौरतलब है कि इसी साल मार्च के महीने कर्नाटक में हिजाब विवाद शुरू हुआ था. जहां एक यूनिवर्सिटी में छात्राओं को हिजाब पहनकर आने की वजह से यूनिवर्सिटी में एंट्री नहीं मिली थी. हालांकि कोर्ट के दखल के बाद यह मामला शांत तो हो गया था लेकिन इससे जुड़े विवाद रह रहकर सामने आते रहते हैं.