कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद (Hijab controversy) पर हंगामा फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है, और अब सोशल मीडिया पर हिजाब पहनीं महिलाओं पर लाठियां बरसाती (lathicharge) पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral video) हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने धक्का मुक्की की जिसके बाद पुलिस ने लाठी का प्रयोग किया. फिलहाल पूरे मामले और वीडियो की जांच हो रही है
दरअसल, कर्नाटक के हिजाब मामले को लेकर देश के कई हिस्सों की तरह 13 फरवरी को गाजियाबाद में भी हिजाब पहने कई महिलाओं समेत लोग प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक, इनके पास प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी. जब इन्हें रोका गया तो इन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की. जिसके बाद इन्हें रोकने के लिए बलप्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने अपनी तरफ से प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.