Hike in Lemon Price: कानपुर (Kanpur) की गंगा कटरी (Ganga Katri) के किनारे बसा बिठूर अपनी दो फसलों के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है. गंगा कटरी के अमरूद व नींबू आसपास के जिलों में सप्लाई किए जाते हैं लेकिन इस बार गंगा कटरी के किनारे लगे नींबू की फसल खराब होने और बची हुई फसलों को चोरों से बचाने के लिए इन दिनों किसान अपने खेतों पर पहरा देते हुए घूम रहे हैं. वजह है नींबू के दामों में बेतहाशा वृद्धि.
ठेलों पर मारा-मारा फिरने वाला अदना सा नींबू इन दिनों बेशकीमती हो गया है. सेब, आम, तरबूज, खरबूजा, कीवी, अंगूर जैसे फलों ने भी कीमत के मामले में नींबू के आगे घुटने टेक दिए हैं. हाल यह है कि पहली बार नींबू के लुटेरे पैदा हो गए हैं. कानपुर के बिठूर में इन दिनों नींबू के बाग की सुबह-शाम रखवाली हो रही है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बाद UP में उठा अजान विवाद, जानें देश के किन-किन हिस्सों में फैला
नींबू के बाग में लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी सहित लठैत पहरा दे रहे हैं. चौबेपुर, बिठूर कटरी, मंधना, परियर में करीब 2000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं. ये पहली बार है कि नींबू के बगीचों में रखवाली हो रही है. फिलहाल, प्रदेश के लगभग सभी जिलों सहित देशभर में नींबू के दाम आसामन छू रहे थे. ऐसे में अब लोगों को इंतजार है कि इस भीषण गर्मी में एनर्जी देने वाले नींबू के दाम कब कम होंगे.