Himachal cabinet expansion: हिमाचल (Himachal Pradesh) में कांग्रेस सरकार के बनने के करीब एक महीने बाद रविवार को सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ लेने वाले विधायकों में धनीराम शांडिल, (Dhani Ram Shandil) चंद्र कुमार (Chander Kumar), हर्षवर्द्धन चौहान (Harshwardhan Chauhan), जगत सिंह नेगी, (Jagat Singh Negi) रोहित ठाकुर (Rohit Thakur), अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) शामिल थे. आपको बता दें कि विक्रमादित्य सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं.
Corona in China: कोरोना लहर के बीच चीन ने विदेशी यात्रियों के लिए खत्म किया क्वारंटीन
इसके अलावा सुक्खू सरकार में छह मुख्य संसदीय सचिव और संसदीय सचिव बनाए गए हैं. सुंदर सिंह ठाकुर को मुख्मयंत्री ने मुख्य संसदीय सचिव, मोहन लाल ब्राक्टा को भी मुख्य संसदीय सचिव और रामकुमार को संसदीय सचिव बनाया गया है.