Cloud burst in Himachal's Kullu: : हिमाचल प्रदेश में बरसात (rain, monsoon) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कुल्लू (Kullu Cloud Burst) जिले में मर्णिकर्ण घाटी में बादल फटा है. यहां बाढ़ आने से एक कैंपिंग साइट (camping site) और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया है. हादसे में 4 लोग भी बह (missing) गए हैं. कई घर भी पानी की चपेट में आए हैं और गांव की ओर जाने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. खबर है कि बादल फटने के कारण आई बाढ़ से 8 से 10 वाहन बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
वहीं, देर रात हुई बारिश से राजधानी शिमला (Shimla) के ढली टनल के पास भी भूस्खलन (landslide) की घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं. लैंडस्लाइड की चपेट में दो वाहन भी आए हैं, जिसमें एक वैन पर चट्टान गिरने से यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Rains: जलमग्न हुई 'मायानगरी', भारी बारिश से जीना हुआ मुहाल
इसके अलावा हिमाचल के ही किन्नौर जिले में भूस्खलन होने की वजह से एनएच-5 बंद हो गया है. फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए टीम लगी हुई है. राहत की बात यह कि यहां किसी जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है.