Himachal Heavy Rainfall Advisory: हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार बिगड़ रहा है. सोमवार को कई जिलों में हुई भारी बारिश के चलते पहाड़ों में कई जगह भूस्खलन भी हुआ. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की आशंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एजवाइजरी (Himachal Travel Advisory) जारी किया गया है.
हिमाचल पर्यटन विभाग द्वारा जारी एजवाइजरी में प्रदेश में आने से पहले पर्यटकों को राज्य आपदा प्रबंधन की वेबसाइट को देखने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही टूरिस्ट से अपील की गई है कि वे गाइडेड ट्रेक रूट का सख्ती से पालन करें. पर्यटन विभाग का कहना है कि टूरिस्ट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके मोबाइल फोन पर जीपीएस फंक्शन हर समय एक्टिव हो, जिससे उनकी यात्रा के दौरान उनके स्थान को ट्रैक किया जा सके. धुंध, बारिश और कोहरे की स्थिति में गाड़ी चलाने से बचें. इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों पहाड़ों से सटी सड़कों पर न रहें क्योंकि वहां भूस्खलन और चट्टानें गिरने का खतरा अधिक है.
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बारिश के चलते लैंडस्लाइड, हाइवे हुआ ठप...देखें VIDEO
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से पहाड़ों पर कई जगह भूस्खलन हुआ है. इसके कारण मंडी-मनाली फोर-लेन हाईवे ब्लॉक हो गया, जिसमें कम से कम 5,000 वाहन फंस गए. हालांकि 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार शाम को हाईवे को एक तरफ से खोला गया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले दो दिनों में 6 लोगों की मौत हो गई है, एक युवक लापता बताया जा रहा है और 10 अन्य घायल हो गए हैं