हिमाचल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त है. इसी बीच हिमाचल से एक और परेशान करने वाली ख़बर सामने आई है.
राजधानी शिमला के समर हिल इलाके में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद एक मंदिर बह गया,जिसमें एक परिवार ने अपनी 3 पीढ़ियों के सदस्यों को खो दिया. मृतकों की पहचान पवन शर्मा,उनकी पत्नी संतोष, बेटे अमन, बहू अर्चना और तीन पोतियों के रूप में की गई है राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार,परिवार के पांच सदस्यों के शव मिल गए हैं,जबकि दो अन्य लापता हैं.
रिश्तेदार सुनीता शर्मा ने कहा,"मेरी बस एक ही विनती है, उन्हें ढूंढकर हमारे पास ले आओ.हम उन्हें जिंदा या मुर्दा स्वीकार करेंगे. हम तीन दिन से इंतजार कर रहे हैं." अधिकारियों के मुताबिक,शिमला के समर हिल इलाके से अब तक कुल 13 शव मिले हैं.