Himachal Prades Flood: हिमाचल में भारी बारिश (heavy rain in himachal) के बाद बाढ़ से हालत खराब है. प्रदेश के सतलुज और ब्यास नदी उफान पर है. कुल्लू, मनाली और शिमला में हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां नदियों के रौद्र रूप ने कई घरों को अपने साथ बहा लिया.
भारी बारिश के वजह कई जगह लैंडस्लाइड (landslide) हुआ है, जिससे कई जगह पर्यटक फंस गए हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं. वहीं राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. राज्य में बाढ़ और बारिश से अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. बारिश की वजह से राज्य को करीब चार हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.
बता दें कि इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरड़े और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सीएम सुक्शू से बात की और हालात की जानकारी ली.