Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन (landslide and flood) की अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों (13 killed) की मौत हो गई और अन्य के मारे जाने की आशंका है. राज्य के हमीरपुर जिले में अचानक आई बाढ़ में फंसे 22 लोगों को सुरक्षित (rescue) निकाल लिया गया है.
वहीं चंबा जिले (chamba) में बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद मकान गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा मंडी में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में एक लड़की की मौत हो गई. शुक्रवार की रात बाघी नाले में एक बच्ची का शव उसके घर से करीब आधा किमी दूर बरामद किया गया, जबकि उसके परिवार के 5 सदस्य बह गए.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चंद सेकेंड में पानी में बहा पुल,पंजाब- हिमाचल रेल लाइन पर पड़ा असर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन प्रभावित जिलों में युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रहा है. हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग ने 25 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी के कारण भूस्खलन की चेतावनी जारी की है.