Himachal Pradesh Bus Accident : हिमाचल के कुल्लू (kullu) में रविवार रात पर्यटकों से भरी एक ट्रैवलर बस (Traveler bus) खाई में जा गिरी. इस एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, और 10 गंभीर रूप से घायल (10 seriously injured) हैं. ये हादसा कूल्लू के बंजार घाटी इलाके में रविवार रात करीब 8.30 बजे हुआ.
ये भी देखें : राजस्थान CM पद को लेकर घमासान जारी, गहलोत गुट के विधायकों का सामूहिक इस्तीफा
बताया जा रहा कि मौसम बहुत खराब था और टर्न लेने के दौरान गाड़ी से ड्राइवर का कंट्रोल छूट गया और बस गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (HP Police) और रेस्क्यू टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. बस में सवार 17 लोगों में से 7 की मौत हो गई जबकि 10 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और उनके परिजनों को सूचना दी गई.
कूल्लू के एसपी गुरुदेव सिंह (SP Gurudev Singh) ने बताया कि 10 घायलों में से 5 को कूल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है.
ये भी देखें : अटॉर्नी जनरल बनने से मुकुल रोहतगी का इनकार, थैंक्यू बोल ठुकराया सरकार का प्रस्ताव