Himachal: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister ) सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने बर्फबारी में फंसे एक मरीज के लिए अपना हेलीकॉप्टर (helicopter) दिया. दरअसल, हिमाचल के सीएम मंगलवार को चंबा जिले में थे, उसी दौरान उन्होंने देखा कि बर्फबारी की वजह से रास्ता बंद है और एक एंबुलेंस मरीज को लेकर बर्फबारी में फंसी हुई है. इसी के बाद उन्होंने मरीज को ले जाने के लिए अपना हेलीकॉप्टर दे दिया,
ये भी पढ़ें: तेज हवाओं से बढ़ी ठंड पर लगेगा ब्रेक, अब बढ़ेगा पारा, जानिए कैसा रहेगा मौसम
इसके बाद रोहित नाम के मरीज को तुरंत कांगड़ा के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने खुद चंबा से शिमला तक सड़क मार्ग से सफर किया. वहीं मरीज के परिजनों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया.