हिमाचल प्रदेश के शिमला के समरहिल में बुधवार सुबह तक यानि दो दिनों में मंदिर के मलबे से 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. यहां अभी भी करीब 21 लोगों के दबे होने की आशंका है.
एसडीएम शिमला भानु गुप्ता ने बताया, मलबे में शवों को खोजने का अभियान जारी है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड अभियान में लगे हुए हैं.
बात 14 अगस्त की है. हिमाचल की राजधानी शिमला के समरहिल इलाके में भारी बारिश के साथ ही भूस्खलन हुआ था. उस दिन सावन का सोमवार होने के चलते शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा था. इसी बीच सुबह सात बजे के करीब भारी मलबा पेड़ों और मंदिर पर गिर गया. यहां आए लोगों को भागने तक का समय नहीं मिला और वह दब गए.
लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बताया जा रहा है कि यहां पर अभी भी 21 लोग दबे हो सकते हैं. मलबे से लोगों को निकालने के लिए भारी मशीनों के साथ ही विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि वे इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि खोज कब खत्म होगी, क्योंकि निचले क्षेत्र में मलबे के अंदर कम से कम 2 किलोमीटर तक लोग दबे हुए हैं.
एक ही परिवार के सात लोग लापता
जानकारी के मुताबिक, समरहिल में एक ही परिवार के सात लोग भी लापता हैं. अपनों का अभी तक पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं. ये वो लोग हैं, जो शिवमंदिर में दर्शन के लिए आए थे.