हिमाचल (Himachal) में नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आये हुए हैं. शिमला के ऐतिहासिक रिच मैदान (historic Rich Maidan) में लोगों की खचाखच भीड़ है. राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों (tourist places) के होटल (hotels) दो दिन पहले ही पैक हो गए हैं. नए साल पर प्रदेश में करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Tourists in Himachal: पर्यटकों पर ड्रोन से नजर, अटल टनल पर गाड़ियों की भारी भीड़
नए साल पर पहाड़ों पर बर्फबारी भी हो रही है ऐसे में पर्यटकों का जश्न दोगुना हो गया है. उधर, ताजा हिमपात के बाद कुल्लू, मनाली, नारकंडा, डलहौजी जैसी जगहों पर पर्यटकों के खिलते चेहरे देखकर स्थानीय लोग भी जोश में हैं. बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा समेत कई हस्तियां नए साल का जश्न मनाने मनाली पहुंची हैं.