हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हुई बारिश और भूस्खलन के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने 2 का बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. बारिश से जुड़ी घटनाओ में मरने वालों की संख्या 78 पहुंच गई है. बाढ़ और बारिश के कारण जहां एक और आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है वहीं मलबे से लाशें निकलने का सिलसिला भी जारी है.लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. इंडियन आर्मी
SDRF, NDRF, की टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सबसे बड़ी मुश्किल भूस्खलन की वजह से मलबे में दबी लाशों को बाहर निकलना है.
हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 24 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद से बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 338 लोगों की जान चली गई है, वहीं 38 लोग अभी भी लापता हैं. इनमें से 221 लोगों की मौत सीधे बाढ़ और बारिश की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें: Home Ministry: गृह मंत्रालय ने जारी किए बाढ़, भूस्खलन से हुई जनहानि के आंकड़े
सीएम का ताज़ा बयान
राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ANI से बातचीत में कहा कि "हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में है. राज्य में भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु हुई है.हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है"