Himachal Pradesh Rains: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और खराब मौसम कहर बनकर टूटा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महज 24 घंटे में हिमाचल के दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है.
शिमला में एक शिव मंदिर भूस्खलन में ढह गया जिसमें अब तक 9 लोगों के मौत की खबर है. वहीं, सालन में सात लोगों की मौत बादल फटने के कारण हो गई. हालात की गंभीरता देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से घरों में रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है.