Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बारिश के लिए जारी अलर्ट और लगातार बारिश के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 14 अगस्त को बंद रहेंगे.
हिमाचल शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि बीएड सहित स्नातकोत्तर कक्षाओं की चल रही सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
राज्य में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य की ज्यादातर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. वहीं अगले 24 घंटों में ऊना और लाहौल स्पीति को छोड़कर बाकि जगहों पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
Himachal Landslide: हिमाचल में भारी बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड, मंडी-मनाली नेशनल हाईवे बंद