हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊना में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 14 लोगों के घायल होने की खबर हैं. बताया जा रहा है कि टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में ये फैक्ट्री अवैध तरीके से चलाई जा रही थी. धमाका इतना जबरदस्त था कि 2 किलोमीटर तक इसकी गूंज सुनाई दी. मारे गए सभी लोग प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. फैक्ट्री ( Factory) में धमाका किस वजह से हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और ब्लास्ट की जांच में जुट गया है. ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और हम हादसे की जांच कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार की तरफ से उद्योग निगम के उपाध्यक्ष रामकुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने सरकार की तरफ से घायलों को हर संभव सहायता देने का दावा किया है, उन्होंने दावा किया कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कर्नाटक: शिमोगा में हत्या के बाद आगजनी, 2 गिरफ्तार... गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र बोले- ...रखना होगा खास
हादसे के बाद फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है. फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों की मानें तो तो बारूद में ब्लास्ट होने के चलते यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक कुश मौके से फरार हो गया. पीएमओ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हुए भीषण फैक्ट्री हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 -2 लाख रूपये दिए जाएंगे वही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.