हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर अब भी थमा नहीं है. राज्य में लगातार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई है. हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य के कई हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम रद्द करने पड़े.
इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा, "इस तबाही से निपटने, बहाली के काम, सड़कों के निर्माण आदि कार्यों में लंबा समय लगेगा." स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह मौसम पर निर्भर करता है. प्रशासन के लोगों के साथ बैठक करने के बाद इस बात पर फैसला लिया जाएगा."
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जेपी नड्डा से लेकर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी तक के संपर्क में हैं और सभी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटों से ज्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है. राज्य में राहत और बचाव कार्य अब भी चल रहा है.