Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों के भीतर भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 74 लोगों की जान गई है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम की इस मार में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है.
यह भी देखें: Himachal Pradesh: हिमाचल में 'जल प्रलय' के बीच डरा रही IMD की भविष्यवाणी, 60 से ज्यादा की मौत
रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉनसून शुरू होने के साथ ही राज्य में पिछले 55 दिनों में 113 लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. 24 जून से लेकर अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 217 लोगों की मौत हुई है. हादसों में कई लोग जख्मी हुए हैं और कई अब भी लापता हैं.
राज्य अलग-अलग इलाकों राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है. कई जगहों पर मलबों से शवों के निकाले जाने का क्रम चल रहा है और कई शव अब भी मलबे में दबे हैं.
हादसे, जिन्होंने दिल दहला दिए
घरों में दरारें, फसल चौपट और टूरिज्म ठप्प
भूस्खलन के कारण राज्य के कई घरों में दरारें आ गई हैं और लोग घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर हैं. कुदरत की कहर का असर सेब के बागानों, टूरिज्म और लोगों की रोजी-रोटी पर भी पड़ा है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि इस बरसात में हुए नुकसान से उबरने में राज्य को कम से कम एक साल का समय लग जाएगा.