हिमाचल प्रदेश (Himachal Rain) में भारी बारिश की वजह से कई जिले बेहाल हैं. यहां अचानक बाढ़ जैसी स्तिथि बन गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते मंडी के पंडोह डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. मंगलवार शाम 6 बजे से बुधवार दोपहर 3 बजे तक एक बार फिर पानी छोड़ा जा रहा है जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. नूरपुर प्रशासन ने लोगों से अपील है कि आगामी कुछ दिनों तक निचले क्षेत्रों जैसे नदियां, नाले और डैम के आसपास न जाएं. वहीं मनाली में बारिश से कई पर्यटक फंस गये हैं.
एक पर्यटक के मुताबिक "हम 5 जुलाई से मनाली के स्नो वैली होटल में हैं, रोड टूटी पड़ी है, हमारे पास जाने का कोई रास्ता नहीं है, 2 दिन से हम यहां से जाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां बिजली नहीं है, इंटरनेट नहीं है, बहुत दिनों से दिक्कतें हो रही हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश की तबाही के मंजर की तस्वीरें ड्रोन से भी ली गई हैं ताकि राज्य को हो रहे नुकसान का आकलन किया जा सके.
Opposition meet: पटना के बाद 24 विपक्ष दल करेंगे बेंगलुरु में बैठक, सोनिया गांधी भी होंगी शामिल