Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरपा रही है. भारी बारिश (Heavy rain) राज्य के लिए आफत बन गई है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi, Himachal Pradesh) के औट में भीषण बारिश और भूस्खलन (heavy rain and landslide) के कारण चंडीगढ़-मनाली हाइवे (Chandigarh-Manali Highway) अवरुद्ध होने से यहां सैकड़ों यात्री फंस गए थे. 22 घंटों के बाद जाम अब बहाल किया गया है.
ये भी पढ़ें : 'मैंने ही Sidhu Moosewala का करवाया मर्डर', गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का कबूलनामा, कहा- सलमान को भी मारेंगे
जानकारी के मुताबिक, जाम के बहाल होते ही कुल्लू और मनाली के रास्ते पर आवाजाही फिर से शुरू हो चुकी है. जाम को 15-15 मिनट करके फ्री किया जा रहा है. हालांकि नेशनल हाइवे पर अभी भी जाम लगा हुआ है, और अभी इसको नॉर्मल होने पर करीब 5-6 घंटे लग सकते है. जाम में फंसे लोग काफी परेशान है, उन्हें होटल में रूम भी नहीं मिल रहा है.
आपको बता दें कि भारी बारिश के कारण औट के करीब खोतीनाला में पंडोह-कुल्लु मार्ग पर अचानक बाढ़ आ गई. जिससे रविवार शाम से सैकड़ों यात्री फंस गए. शाम से ही मरम्मत का कार्य जारी है और मार्ग से बड़े पत्थरों को हटाने के लिए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया.
आपको बता दें कि जाम में फंसे यात्रियों को सलाह दी गई थी कि सड़क खुलने से पहले मंडी की ओर यात्रा ना करें.राज्य के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिले के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई है.
कांगड़ा के धर्मशाला में सबसे अधिक 106.6 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद कतौला में 74.5 मिलीमीटर, गोहर में 67 मिलीमीटर, मंडी में 56.4 मिलीमीटर, पोंटा साहिब में 43 मिलीमीटर और पालमपुर में 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई.
स्थानीय मौसम विभाग ने 27 और 28 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने और 27-29 जून तक गरज के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.