मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में भगवा झंडे और बधाई संदेश से जुड़े पोस्टर विवाद की वजह बन गए. आरोप है कि बड़े फुहारे पर लगे भगवा झंडे (saffron flags) और पोस्टर को उतारकर नगर निगम टीम कूड़े वाली गाड़ी में डालकर ले गई. इसके बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़क गया. RSS के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की टीम को ना सिर्फ खदेड़ा बल्कि साथ ही नगर निगम कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
Latest Hindi News Live: देश-दुनिया के ताजा अपडेट्स यहां देखें
आपको बता दें कि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता हिंदू नव वर्ष के मौके पर जगह-जगह पर भगवा झंडे लहरा रहे थे, ये हर साल होता है. आरोप है कि नगर निगम द्वारा झंडे निकालकर उन्हें कचरा गाड़ियों में रखा गया. जिसके बाद गुस्साए हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और चक्का जाम कर दिया. इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपियों पर मुकदमा कब दर्ज होगा ?