Argue over mother’s funeral: हैदराबाद के मदनपेट (Hyderabad’s Madannapet) में एक अलग तरह का मामला सामने आया, दरअसल यहां 95 साल की एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद महिला के अंतिम संस्कार (mother’s funeral) के लिए उसका हिंदू बेटा (Hindu son) और मुस्लिम बेटी (Muslim daughter) आपस में झगड़ने लगे. दरअसल, मुस्लिम बेटी का कहना था कि वो पिछले 12 साल से अपनी मां की देखरेख कर रही है और उसकी मां ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. इसीलिए उसकी मां के शव को दफनाया जाए.
जबकि महिला के हिंदू बेटे ने मां के शव का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने को कहा. विवाद बढ़ता देख दोनों धर्मों के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और कागज देखकर दोनों पक्षों में सहमति से फैसला कराया. दोनों पक्षों की सहमित के बाद मुस्लिम बेटी के घर महिला अंतिम नमाज पढ़ी गई और फिर हिंदू बेटे को अंतिम संस्कार के लिए मां का शव सौंप दिया गया.
यहां भी क्लिक करें: Punjab News: गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या का CCTV VIDEO वायरल, 4 बदमाशों ने चलाईं 20-25 गोलियां