रविवार को दिनदहाड़े गैंगवार से राजस्थान एकबार फिर दहल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अटल बंध थाना इलाके में हीरा दास चौराहे के पास दो बाइक सवार बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय झामरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शहर में हर ओर नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका.
खबर है कि हिस्ट्रीशीटर अजय की हत्या करने में तेजवीर गैंग के बदमाशों का हाथ है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि अजय झामरी बदमाशों के आगे हाथ जोड़कर अपनी जान की दुहाई मांग रहा था लेकिन उसके बावजूद भी उस पर तीन राउंड फायरिंग की गई.
बताया जा रहा है कि 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश तेजवीर कोरैर ने अपनी गैंग के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया गया कि दोनों गैंगों मे काफी समय से विवाद चल रहा है.