राजस्थान (Rajasthan) के गैंगस्टर राजू ठेठ (Raju Theth) की सीकर (Sikar ) में दिनदहाड़े हुई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi) के गुर्गे रोहित ने ली है.दरअसल राजू ठेठ गिरोह और आनंद पाल गिरोह के बीच दुश्मनी थी.उनके बीच कई गैंगवार हुए थे. राजू ठेठ ने आनंदपाल पर हमला भी करवाया था, हालाकि एनकाउंटर में उसकी मौत हुई और अब उसकी गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा ने लॉरेन्स बिश्नोई गुट के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.
Raju Theth Shot Dead: गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या, परिजन बोले- साजिश में गोल्डी बराड़ का हाथ
आपको बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू ऊर्फ सिंद्ध मूसेवाला के मर्डर (Sidhu Moosewala Murder Case) में भी गोल्डी बराड़ का हाथ था. गोल्डी बराड़ तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की गैंग का ही सदस्य है और उसी के कहने पर उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया.