चंडीगढ़ (Chandigarh) से हिट एंड रन (Hit and Run) का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां फर्नीचर मार्केट में सड़क किनारे स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) को खाना खिलाते वक्त एक लड़की को थार ने रौंद दिया. पूरा मामला शनिवार देर रात 11 बजकर 39 मिनट का है, तेजस्विता कौशल नाम की 25 साल की लड़की स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी, तभी एक तेज रफ्तार से थार गाड़ आई और उसे रौंदते हुए आगे निकल गई. ये पूरा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक ये गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी. फिलहाल लड़की का इलाज GMCH-16 चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: MP News: मोदी के मंत्री के बिगड़े बोल, कैमरे पर कांग्रेस को दी गाली, Video हुआ वायरल
उधर इस घटना को लेकर सेक्टर-61 पुलिस चौकी ने शिकायत दर्ज की है. लड़की के सिर के दोनों ओर टांके लगे हैं और उसे होश भी आ गया है.