गुजरात के सूरत (Surat) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी के साथ झगड़ा होने पर एक सिरफिरे पति ने उसे HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन (HIV positive blood injection) लगा दिया, जिसके बाद पत्नी की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इस बात का खुलासा हुआ.
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कि गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो ब्लड लेने के बहाने सिविल हॉस्पिटल के HIV वार्ड गया, जहां उसने एक HIV पॉजिटिव मरीज से ब्लड लिया था.
यहां क्लिक करें: Viral Video: कमरे में बंद कर पुलिस ने की महिला से ज्यादती, योगी सरकार पर उठे सवाल