Hoax Calls: दिल्ली से सटे हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित एंबियंस मॉल (Ambiance Mall) में मंगलवार को दोपहर में अफरातफरी मच गई. दरअसल, गुरुग्राम के लीला फाइव स्टार होटल (Leela Five Star Hotel) में एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एंबियंस मॉल में बम रखने की सूचना दी थी. बम की खबर मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे एंबियंस मॉल और लीला फाइव स्टार होटल की तलाशी ली. राहत की बात ये थी कि यहां इस तरह का कोई बम नहीं मिला. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे यहां लोग बम की खबर के बाद दहशत में थे. पुलिस सर्च ऑपरेशन के लिए वॉच डॉग लेकर एंबियंस मॉल थी.
ये भी पढ़ें: BJP Nabanna March: पश्चिम बंगाल में हिंसक हुआ BJP का आंदोलन, पुलिस की गाड़ी फूंकी, जमकर हुई पत्थरबाजी
होटल लीला में डेढ़ घंटे चला सर्च ऑपरेशन
बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर एंबियंस मॉल है. उधर, एसीपी विकास कौशिक ने कहा कि गुरुग्राम में पांच सितारा होटल में बम रखने की कॉल की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने होटल लीला में डेढ़ घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत के सलाहकार ने बताए दो नारे, तीसरा नारा लगाने पर दी जेल की धमकी
कहीं पर नहीं मिला कोई बम
इस दौरान सर्च ऑपरेशन के दौरान होटल को पूरी तरह खाली करवाया गया था, लेकिन कहीं पर कोई बम नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस जांच में बम की सूचना गलत निकली है. उधर, फोन करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. साइबर सेल और साइबर क्राइम की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.