Holi Celebration 2023 : होली 2023 से एक दिन पहले देश के अलग अलग राज्यों में होलिका दहन किया गया. आम लोगों ने इस धार्मिक उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वहीं पंजाब से बीएसएफ जवानों के भी होलिका दहन करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए. पंजाब के अमृतसर में खासा बीएसएफ हेड क्वार्टर से होलिका दहन का वीडियो सामने आया.
जम्मू के आरएस पुरा में बीएसएफ जवानों ने एक दिन पहले होली खेली.
राजनीतिक गलियारे की बात की जाए तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली स्थित आवास पर होली खेली.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में परिवार और समर्थकों संग होली खेली.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CM रेसिडेंस कॉम्पलैक्स, देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की.
मुंबई और राजस्थान से भी होली की तस्वीरें सामने आई. मुंबई में मरीन ड्राइव पर आम लोगों ने होली खेली जबकि राजस्थान के जयपुर में स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने होली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें विदेशी टूरिस्ट, स्थानीय लोगों ने होली खेली.
ये भी देखें- Holi : अपनी स्किन को केमिकल से बचाने के लिए, ऑर्गेनिक कलर घर पर ही बनाएं